11 लैब सहायकों की हालत नाजुक, एक पीजीआई रेफर
नगर संवाददाता
पंचकूला/चंडीगढ़, 29 मई
पंचकूला के सामान्य अस्पताल में शुक्रवार को कंप्यूटर लैब सहायक अंजली एमरजेंसी रूम में वेंटिलेटर पर। -नस
प्रदेश के सरकारी स्कूलों से बीती 30 अप्रैल को हटाये गये कंप्यूटर लैब सहायकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2 दिन में मांगों पर फैसला लिये जाने का भरोसा दिलाया गया है। पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे लैब सहायकों में से 11 की हालत अस्पताल में गंभीर बताई गई है। वहीं एक सहायक राजेश की हालत नाजुक होने की वजह से उसे देर शाम पीजीआई रैफर कर दिया गया। इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 5 महिला सहायक भी शामिल हैं।
शुक्रवार को सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में उपचाराधीन 17 लैब सहायकों में से कुछ की हालत गंभीर होती चली गयी। उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जो देर शाम तक वेंटिलेटर पर थे। सहायकों की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना पाकर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव अस्पताल पहुंचे। यादव ने कंप्यूटर लैब सहायक संघ हरियाणा के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उपचाराधीन सहायकों के स्वास्थ्य का हाल जाना।
संघ के महासचिव अजैब राणू ने बताया कि ओएसडी ने मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया कि 2 दिन में मुख्यमंत्री सहायकों के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर फैसला लेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस बैठक में मांगों पर विचार करने के बाद अंतिम फैसला ले लिया जायेगा। राणू ने बताया कि सहायकों की मांगें हैं कि उन्हें विभाग से निकाले जाने के बाद प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े 3335 पदों पर समायोजित किया जाये।
उधर, जवाहर यादव ने सेक्टर-5 में शिक्षा सदन के पीछे बैठे लैब सहायकों तथा धरना स्थल पर ही 120 दिनों से धरने पर बैठे प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों से भी मुलाकात की। कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम धीमान तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश नैन ने बताया कि ओएसडी द्वारा उनकी मांगों पर जल्द फैसला लिये जाने की बात कही गयी है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से शिक्षकों को लेकर सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को साफ नहीं किया है।
इनकी तबीयत हुई गंभीर
सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में पिछले 4 दिनों से उपचाराधीन लैब सहायकों में से आज फरीदाबाद की अंजलि, जींद के नसीब, सिरसा के संदीप, हिसार के रविन्द्र तथा फरीदाबाद के सुधीर को इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया गया। इनके अलावा अस्पताल में महिला लैब सहायक रेखा निवासी गुड़गांव, सिरसा की टीना, रोहतक की सुदेश को भी इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया गया। आमरण अनशन पर होने की वजह से सभी के फेफड़ों में सूजन, पानी की कमी, सांस में तकलीफ के चलते इमरजेंसी में दाखिल किया गया। सभी के परिजन पंचकूला पहुंच चुके हैं।